Zomato share price target : जून 2024 तिमाही में जोमैटो के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कई ब्रोकरेज फर्म कंपनी के शेयर पर अब बुलिश हो गए हैं तथा इसके लिए काफ़ी बड़ा टारगेट बताया है जिस वजह से कम्पनी के शेयर में आज गजब की तेज़ी देखी जा रही है।
Zomato share price target : फूड डिलीवरी सेगमेंट में काम करने वाली कंपनी जोमैटो लिमिटेड (Zomato) के शेयर में आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 2 अगस्त को गजब की तेज़ी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज दिन के शुरुआती कारोबार में एनएसई पर करीब 17% तक उछल गए।
दरअसल, कंपनी ने कल गुरुवार को अपने जून 2024 तिमाही के नतीजे जारी किए थे तथा इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 126.5 गुना बढ़कर ₹253 करोड़ रुपए हो गया।
इस तिमाही को मिलाकर जोमैटो के लिए यह लगातार पांचवीं तिमाही है जिसमें इसने मुनाफा किया हो। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 74% बढ़कर ₹4206 करोड़ रहा। यही वजह है कि कंपनी के शेयर में आज इस प्रकार की बड़ी तेज़ी देखने को मिल रही है।
जून 2024 तिमाही में कंपनी के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कई ब्रोकरेज फर्म भी अब इसके शेयर पर बुलिश हो गए हैं तथा इसके लिए काफी बड़ा टारगेट बताया है। आइए जानते हैं–
शेयर जाएगा ₹350 के लेवल पर!
कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए (CLSA) ने इसके शेयर पर अपनी खरीदारी के सुझाव को बरकरार रखा है और इसके लिए टारगेट (Zomato target price) को ₹248 से बढ़ाते हुए ₹350 कर दिया है।
सीएलएसए के साथ ही घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने भी जोमैटो के शेयर के लिए ₹300 का टारगेट बताया है। वहीं, इक्वायरस तथा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी जोमैटो के शेयर के लिए ₹300 का टारगेट बताया है।
कंपनी के शेयर अभी इस आर्टिकल को लिखते समय एनएसई पर करीब 17% की तेज़ी के साथ ₹274 के लेवल (Zomato share price today) पर कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।