दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद जोमैटो के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म के बुलीश होने के कारण कंपनी के शेयर में खरीदारी देखने को मिल रही है तथा आज दिन के कारोबारी सत्र में यह 5 फीसदी तक उछल गया।
Zomato share news : जोमैटो (Zomato) ने अभी हाल ही में वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजों को जारी किया है तथा इस तिमाही में कंपनी ने लगातार दूसरी बार मुनाफा किया है जिसके कारण कंपनी के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी के शेयर दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद 3 नवंबर को एनएसई पर करीब 8.3% की बढ़त के साथ बंद हुए थे तथा आज सोमवार 6 नवंबर को भी कंपनी के शेयर दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में करीब 5% चढ़ गए और अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर को भी छू लिया।
कंपनी के शेयर अभी इस आर्टिकल को लिखते समय एनएसई पर करीब 3% की बढ़त के साथ 120 रुपए (Zomato share price today) के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के दूसरी बार मुनाफे में आने के कारण कई ब्रोकरेज ने इसके शेयर पर खरीदारी की राय दी है तथा इसके टारगेट को पहले से और अधिक बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़े : इस शेयर ने रिटर्न देने के मामले में सुजलॉन को भी पछाड़ा, 5 महीने में ही दिया 1000% रिटर्न
कितना जाएगा शेयर का भाव? (Zomato share price target)
कंपनी के अच्छे तिमाही नतीजे को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इसके शेयर पर अपनी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसके टारगेट (Zomato target price) को पहले से 27% बढ़ाते हुए 140 रुपए कर दिया है।
एचएसबीसी ने भी कंपनी के शेयर पर अपनी खरीदारी के सुझाव को बनाए रखते हुए टारगेट को 140 रुपए कर दिया है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज़ ने जोमैटो के शेयर पर 165 रुपए के टारगेट के लिए ‘बाय’ रेटिंग दी है। वहीं, घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 135 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी का सुझाव दिया है तथा मॉर्गन स्टेनली ने कंपनी के शेयर पर ‘ओवरवेट’ की रेटिंग देते हुए 125 रुपए का टारगेट बताया है।
कैसा रहे दूसरी तिमाही के नतीजे? (Zomato Q2 FY24 results)
बात करें कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजों के बारे मे तो इस तिमाही में कंपनी ने 36 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 302 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू भी इस तिमाही में 71% बढ़कर 2848 करोड़ रुपए रहा जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1661 करोड़ रुपए था।
यह भी पढ़े : पोर्टफोलियों में शामिल करें इस फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक को, लंबी अवधि में होगी बंपर कमाई!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।
i have 136 shares of zomato at rate 133.. can i hold it for long time ?
Sir peny
stock ke bare mein bataen jo एक-दो rupaye ka hai.neeraj singh
Aapki news right hoti h kya