₹100 से कम के इन 3 शेयरों पर एक्सपर्ट ने दिया खरीदारी का सुझाव! मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

Stocks to buy : एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे स्टॉक्स को चुन है जिनकी कीमत ₹100 से भी कम है तथा इनमें निवेश करके निवेशक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Stocks to buy

Stocks to buy : कई बार निवेशक शेयर बाजार में उन स्टॉक्स में निवेश करने की सोच रहे होते हैं जिनकी कीमत कम होती है। इसी कारण वे कम कीमत वाले किसी भी शेयर में निवेश कर देते हैं जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

लेकिन आज हम आपको एक्सपर्ट के बताए 3 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं जिन पर एक्सपर्ट ने खरीदारी का सुझाव दिया है तथा इनकी कीमत ₹100 से भी कम है।

प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने इन 3 स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है तथा एक बिजनेस चैनल पर इनमें खरीदारी की राय देते हुए उन्होंने कहा कि वह इन शेयरों की कीमत के बजाए इनमे छुपी क्वालिटी को देखते हैं।

उनका मानना है कि शेयर में अगर क्षमता है तो वह ऊपर जरूर जा सकता है फिर चाहे उसकी कीमत ₹10 हो या ₹100 हो। एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर ने इन स्टॉक्स के लिए टारगेट भी बताया है। आइए जानते हैं–

यह भी पढें : Multibagger Stocks : इस शेयर ने रिटर्न देने के मामले में सबको छोड़ा पीछे! 10 महीने में ही पैसे को किया 56 गुना से भी अधिक

इन 3 स्टॉक्स पर एक्सपर्ट ने दिया खरीदारी का सुझाव!

एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर ने पहले स्टॉक के तौर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र (NSE:MAHABANK) के शेयर को निवेश के नजरिए से चुना है जो एक पीएसयू बैंक है तथा इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹47,580 करोड़ है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए एक्सपर्ट ने कहा कि पिछले तीन साल से बैंक का वित्तीय प्रदर्शन काफ़ी बढ़िया रहा है तथा इसके लिए उन्होंने ₹90 का टारगेट बताया है जो एक्सपर्ट के अनुसार अगले 6 से 12 महीनों में देखने को मिल सकता है।

बैंक के शेयर कल गुरुवार को एनएसई पर ₹67 के लेवल (Bank of Maharashtra share price) पर बंद हुए हैं तथा इस बंद भाव के हिसाब से इस शेयर में अगले 6 से 12 महीनों में करीब 34% तक की तेज़ी देखी जा सकती है। 

दूसरे स्टॉक के तौर पर एक्सपर्ट ने कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम करने वाली स्मॉलकैप कंपनी पटेल इंजीनियरिंग (NSE:PATELENG) के शेयर को चुना है जो हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी के काम में विशेषज्ञता रखती है।

कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए एक्सपर्ट ने अगले 6 से 12 महीनों की अवधि के लिए ₹95 का टारगेट बताया है तथा यह टारगेट कल गुरुवार को एनएसई पर इस शेयर के बंद भाव 60 रुपए (Patel Engineering share price) से करीब 58% अधिक है।

तीसरे और आखिरी स्टॉक के तौर पर एक्सपर्ट ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स एंड ऑपरेटर्स सेक्टर की कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (NSE:GMRINFRA) के शेयर पर खरीदारी की राय रखी है तथा इसके लिए ₹130 का टारगेट बताया है जो एक्सपर्ट के अनुसार अगले 6 महीनों में देखने को मिल सकता है। यह टारगेट इस शेयर के कल गुरुवार को एनएसई पर बंद भाव ₹95 (GMR Infra share price) से करीब ₹36% अधिक है।

यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment