यह 3 मिडकैप स्टॉक्स कराएंगे तगड़ा मुनाफा! नोट कर लें एक्सपर्ट के बताए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस को

एक्सपर्ट चंदन तापड़िया ने निवेशकों के लिए 3 मिडकैप स्टॉक्स को चुना है। उन्होंने  कोरोमंडल इंटरनेशनल, रेडिको खैतान तथा पूनावाला फिनकॉर्प पर खरीदारी का सुझाव दिया है तथा इसके टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस को बताया है।

 Poonawala Fincorp , Radico Khaitan , Coromandel International target price

Expert Stock Picks : अगर आप भी एक्सपर्ट के बताए गए शेयर में निवेश करके मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो आप एक्सपर्ट चंदन तापड़िया के द्वारा चुने गए 3 मिडकैप स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स  कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International), रेडिको खैतान (Radico Khaitan) और पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawala Fincorp) को चुना है तथा इसमें खरीदारी की सलाह दी है।

चंदन तापड़िया ने पूनावाला फिनकॉर्प को लॉन्ग टर्म के लिए, रेडिको खैतान को मिड टर्म या पोजीशनल निवेशकों के लिए तथा कोरोमंडल इंटरनेशनल को शार्ट टर्म के लिए चुना है। एक्सपर्ट ने इन सभी स्टॉक्स के टारगेट प्राइस को बताया है तथा निवेशकों को ज्यादा नुकसान ना हो इसके लिए उन्होंने स्टॉपलॉस भी बताया है।

आइए जानते हैं इन सभी स्टॉक्स के टारगेट और स्टॉपलॉस को।

Poonawala Fincorp (Poonawala Fincorp target price)

एक्सपर्ट चंदन तापड़िया ने पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawala Fincorp share price) के शेयर में खरीदारी की राय देते हुए इसे लॉन्ग टर्म के लिए चुना है।

उन्होंने कहा कि निवेशक इस शेयर को ₹400-₹410 के लेवल पर खरीद सकते हैं तथा इसके लिए उन्होंने ₹470-₹480 का टारगेट प्राइस बताया है। इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने ₹370 का लेवल स्टॉपलॉस के तौर पर बताया है।

यह शेयर आज शुक्रवार, 4 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 415 रुपए पर ट्रेड हो रहा है।

यह भी पढ़ें : तिमाही नतीजे के बाद राकेश झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर पर मोतीलाल ओसवाल हैं बुलिश! कहा भाव जाएगा ₹1200

Radico Khaitan (Radico Khaitan target price)

रेडिको खैतान (Radico Khaitan share price) के शेयर को एक्स्पर्ट चंदन तापड़िया ने मिड टर्म या पोजीशनल निवेशकों के लिए चुना है तथा उन्होंने निवेशकों को इस शेयर में ₹1420-₹1425 के रेंज में खरीदारी के लिए सुझाव दिया है।

इस शेयर के लिए ₹1500-₹1520 रुपए का पोजीशनल टारगेट बताया है तथा इसके लिए स्टॉपलॉस के तौर पर 1380 रुपए का लेवल बताया है।

इस शेयर के बारे में बताते हुए एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर में पिछले 2 दिनों से प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रही है लेकिन इमीडिएट बेसिस पर देखें तो चार्ट पर ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है तथा यह शेयर डेली और वीकली सेटअप के लिहाज से ऑल टाइम हाई की तरफ जाने के लिए तैयार है।

यह शेयर आज शुक्रवार, 4 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 1450 रुपए पर ट्रेड हो रहा है।

यह भी पढ़ें : SBFC Finance IPO में निवेश करने से पहले जान लें कंपनी के बारे में जरूरी बातें

Coromandel International (Coromandel International target price)

कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International share price) पर एक्सपर्ट तापड़िया ने शार्ट टर्म के लिए खरीदारी करने की राय दी है।

उन्होंने कहा कि इस शेयर का चार्ट वीकली सेटअप पर काफी बेहतर दिख रहा है तथा हर गिरावट में इसमें खरीदारी होते हुए दिखाई दे रही है।

टेक्निकली शेयर ऊपर जाने को तैयार है तथा इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने ₹1100 का टारगेट बताया है।

यह शेयर आज शुक्रवार, 4 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 1035.50 रुपए पर ट्रेड हो रहा है।

यह भी पढ़ें : तिमाही नतीजे के बाद HPCL के शेयर पर जानिए क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय तथा नया टारगेट प्राइस

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment