बाजार की तेजी में इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 1 दिन में 13% से भी अधिक चढ़े! अभी और 250% से भी अधिक की तेजी का है अनुमान

Stocks to buy : कंपनी के द्वारा अपनी अतिरिक्त क्षमता का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू करने के कारण इसके शेयर में आज करीब 13% से भी अधिक की तेज़ी देखने को मिली तथा ब्रोकरेज के अनुसार आने वाले समय में इस शेयर में अभी और 250% से भी अधिक की तेज़ी देखने को मिल सकती है।

Stocks to buy

Stocks to buy : शेयर बाजार में आज सोमवार 1 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024-25 के शुरूआती दिन गजब की तेजी देखी गई तथा Nifty 50 इंडेक्स ने भी आज दिन के कारोबारी सत्र में अपने ऑल टाइम हाई लेवल 22,529 पर पहुँच गया तथा दिन के अंत में करीब 22,469 के लेवल पर बंद हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

बाजार की इस तेजी में कई कंपनियों के शेयर में भी जबरदस्त तेज़ी हुई। ऐसा ही एक स्मॉलकैप शेयर है शराब बनाने वाली कंपनी ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड (Globus Spirits Limited) का जिसमें आज दिन के कारोबारी सत्र में करीब 13% से भी अधिक की तेजी दर्ज की गई तथा दिन के अंत में शेयर एनएसई पर करीब 12.74% की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

शेयर में यह तेजी कंपनी के द्वारा अपने अतिरिक्त क्षमता के कमर्शियल प्रोडक्शन को शुरू करने के कारण आई है जिसके बाद ब्रोकरेज फर्म इंक्रेड इक्विटीज़ भी कंपनी के शेयर पर बुलिश हैं तथा उनके अनुसार आने वाले समय में कंपनी के शेयर में करीब 250% से भी अधिक की तेज़ी देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि उसके द्वारा उसके झारखंड के सिंहभूम और पश्चिम बंगाल के बर्दवान में मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में अतिरिक्त क्षमता का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है जिसके बाद झारखंड में स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की क्षमता 200 केएलपीडी हो जाएगी जो पहले 140 केएलपीडी थी तथा पश्चिम बंगाल में स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की क्षमता 300 केएलपीडी हो जाएगी जो पहले 240 केएलपीडी थी।

यानी इस क्षमता विस्तार के बाद दोनों मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की क्षमता 60 केएलपीडी से बढ़ गई है जिसके लिए कंपनी ने 142 करोड़ का निवेश किया है। इसके अलावा इस अतिरिक्त क्षमता का इस्तेमाल कंपनी ENA तथा एथनॉल के साथ ही कई अन्य प्रॉडक्ट के लिए भी करेगी।

अभी और आएगी 250% से भी अधिक की तेजी!

इस क्षमता विस्तार तथा इंडियन मेड इंडियन लिकर की कीमतों में बढ़ोतरी और टूटे चावल की कीमत में गिरावट को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज कंपनी के शेयर पर बहुत अधिक बुलिश हैं।

ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में कंपनी के ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। यही वजह है कि ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर पर ‘ऐड’ की रेटिंग देते हुए इसके लिए प्रति शेयर 2519 रुपए का टारगेट (Globus Spirits share price target) बताया है जो आज सोमवार 1 अप्रैल को एनएसई पर बंद भाव से करीब 236% अधिक है। आपको बता दें कंपनी के शेयर आज सोमवार 1 अप्रैल को एनएसई पर 750.35 रुपये (Globus Spirits share price today) के लेवल पर बंद हुए हैं।

यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

Leave a Comment