कम समय में तगड़ी कमाई कराएगा यह रेलवे स्टाक, जानें स्टॉक का नाम और टारगेट प्राइस

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए निवेश कर के मुनाफा कमाने का अच्छा मौका है। एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने निवेशकों के लिए शॉर्ट टर्म में कमाई करने के लिए राइट्स लिमिटेड के शेयर को चुना है तथा इसका टारगेट बताया है।

Rites share news

Stocks to buy : इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलीगा ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कम समय में कमाई करने के लिए राइट्स लिमिटेड के शेयर को चुना है। आइए जानते हैं इस कंपनी के बारे में तथा एक्सपर्ट के बताए टारगेट प्राइस को।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join whatsapp groupClick Here

Rites Ltd (Rites share price target)

एक्सपर्ट अंबारिश बलिगा ने राइट्स लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए 525 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट (Rites share price target 2023) बताया है तथा यह शेयर (Rites share price today) इस आर्टिकल को लिखते समय आज सोमवार, 28 अगस्त, 2023 को NSE पर 478.10 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

राइट्स लिमिटेड  रेलवे सेक्टर में काम करने वाली एक पीएसयू कंपनी है तथा भारत में ट्रांसपोर्ट कंसलटेंसी और इंजीनियरिंग सेक्टर की एक लीडिंग कंपनी है।

यह भी पढ़ें : कम समय में तगड़ी कमाई कराएगा यह रेलवे स्टाक, जानें स्टॉक का नाम और टारगेट प्राइस

कंपनी के पास डायवर्सिफाइड सर्विस है तथा डाइवर्सिफाइड ज्योग्राफिकल प्रेजेंस है। यह कंपनी भारतीय रेलवे के लिए इंडिया से बाहर रोलिंग स्टॉक प्रोवाइड करने वाली एकमात्र कंपनी है।

कंपनी के क्लाइंट की बात करें तो इसमें आईआईएम रोहतक, जेएनयू, डीयू, सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ कर्नाटक, एम्स, बीपीसीएल, सेल, एनटीपीसी, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ,टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, जीएमआर, दिलीप बिल्डकॉन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,437 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 31% है तथा इसका ROE 21.3% है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 510 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 281 रुपए है।

यह भी पढ़ें : CPS Shapers IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

कंपनी के कुछ महत्वपूर्ण फंडामेंटल रेश्यो

Market cap₹ 11,437 crores
Current price₹ 476
Stock P/E22.3
Book value₹ 108
ROCE31.0%
ROE21.3%
Debt to equity0.00
PEG Ratio2.33

कंपनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न

June 2023
Promoters72.20%
FIIs3.44%
DIIs15.25%
Public9.11%

यह भी पढ़ें : Mono Pharmacare IPO GMP today, Opening date, Price Band, Lot Size full details

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment