बजट में सरकार ने सोने–चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी को घटाया! इन ज्वैलरी कंपनियों को होगा फायदा, शेयर में आएगी तेज़ी

Budget 2024 stocks : बजट में सोने, चांदी तथा प्लैटिनम के आयात पर लगने वाला इंपोर्ट ड्यूटी को सरकार ने करीब 9% तक कम कर दिया है जिससे ज्वैलरी सेगमेंट में काम करने वाली कंपनियों को फायदा होगा तथा बजट वाले दिन इस एलान के बाद से ही इन कंपनियों के शेयर में लगातार तेज़ी जारी है।

Budget 2024 stocks

Budget 2024 stocks : 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय बजट को पेश करते हुए यह एलान किया कि सरकार ने सोना, चांदी तथा प्लैटिनम के इंपोर्ट यानी आयत पर लगने वाले शुल्क यानी इंपोर्ट ड्यूटी को कम करने का फैसला किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

सरकार ने वित्त वर्ष 2025 में सोने, चांदी तथा प्लैटिनम पर इंपोर्ट ड्यूटी को 9% तक कम करने का फिसला किया है। पहले सोने–चांदी को इंपोर्ट करने पर 15% तथा प्लैटिनम को इंपोर्ट करने पर 15.4% का इंपोर्ट ड्यूटी लगता था।

लेकिन बजट में इस इंपोर्ट ड्यूटी को कम करने के बाद सोने–चांदी पर लगने वाला इंपोर्ट ड्यूटी 15% से घटकर 6% तथा प्लैटिनम के इंपोर्ट पर लगने वाला इंपोर्ट ड्यूटी 15.4% से घटकर 6.4% हो गया है।

बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में इस तरह की भारी कटौती से ज्वैलरी कंपनियों को काफ़ी फायदा होगा और इस एलान के बाद से ही इनके शेयर में तेज़ी देखी जा रही है। आइए जानते हैं इन कंपनियों के बारे में–

यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

इन कंपनियों को होगा फायदा!

बजट में सोने, चांदी तथा प्लैटिनम पर लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी के कम होने से ज्वैलरी सेगमेंट में काम करने वाली कंपनियां जैसे टाइटन (Titan), कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers), सेंको गोल्ड (Senco Gold), मोतीसंस ज्वेलर्स (Motisons Jewellers), तथा राधिका ज्वेलर्स (Radhika Jewellers) को फायदा होगा।

इसका एकमात्र कारण यह है कि इंपोर्ट ड्यूटी के कम होने से इनके कच्चे माल की लागत कम होगी जिसका सकारात्मक असर उनके वित्तीय प्रदर्शन में दिखेगा।

बजट वाले दिन इस एलान के बाद ही इन कंपनियों के शेयर में भारी उछाल देखने को मिली तथा दिन के कारोबारी सत्र में टाइटन के शेयर में 6.50%; कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में 3.30%; सेंको गोल्ड के शेयर में 10%; मोतीसंस ज्वेलर्स के शेयर में 12.30% तथा राधिका ज्वेलर्स के शेयर में 11.40% तक की तेज़ी देखी गई।

यह भी पढें : ब्रोकरेज के बताए इन 2 स्टॉक्स पर लगाएं दांव! 50% तक का मिल सकता है रिटर्न 

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment