कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह बताया कि कंपनी को बेंगलुरु मेट्रो की ओर से 5RS-DM को सप्लाई करने का आर्डर मिला है जिसकी कुल वैल्यू 3,177 करोड़ रुपए है। इसी वजह से कंपनी के शेयर में यह तेज़ी देखने को मिल रही है।
BEML share price : BEML के शेयर में पिछले कुछ दिनों से काफी तेज़ी देखने को मिल रही है तथा पिछले 2 हफ्ते में शेयर में लगभग 28% का उछाल आया है और इस शेयर में अभी भी तेजी बनी हुई है।
कंपनी के शेयर में यह तेजी कंपनी को मिले एक ऑर्डर की वजह से है। आपको बता दें कंपनी को बेंगलुरु मेट्रो की तरफ से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। आइए जानते हैं इस आर्डर के बारे में
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
क्या है यह ऑर्डर? (BEML new order from bengaluru metro)
BEML ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में यह बताया कि हाल ही में उसे बेंगलुरु मेट्रो की तरफ से 3,177 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ओर से कंपनी को 5RS-DM को सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है जिसकी कुल वैल्यू 3,177 करोड़ रुपए है।
बेंगलुरू मेट्रो फेस 2, फेस 2A, फेस 2B कॉरिडोर के 318 कोच की सप्लाई के लिए कंपनी ने मार्च 2023 में सबसे कम बोली लगाई थी। कंपनी को बेंगलुरु मेट्रो फेस 2, फेस 2A, फेस 2B कॉरिडोर के लिए 318 कोच की सप्लाई करने के साथ-साथ 15 साल के लिए इन सभी कोच का मेंटेनेंस भी करना है।
इन 318 कोच में कंपनी फेस 2B के लिए 126 कोच, ब्लू लाइन के लिए 96 कोच और पिंक लाइन के लिए 96 कोच की सप्लाई करेगी तथा इस पिंक लाइन के साल 2025 तक ऑपरेशनल होने की उम्मीद है। BEML ने कहा कि कंपनी साल 2025 तक बेंगलुरु मेट्रो को कोच के प्रोटोटाइप की सप्लाई कर देगी।
BEML का शेयर आज बुधवार, 9 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 2019.50 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।