4 महीने में 200% उछलने के बाद भी सुजलॉन एनर्जी का शेयर देगा रिटर्न, ब्रोकरेज से जानिए आगे की रणनीति और अगला टारगेट प्राइस

सुजलॉन एनर्जी के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने खरीदारी की राय दी है तथा इसके अगले टारगेट प्राइस को बताया है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर में पिछले 4 महीने में करीब 200% का उछाल आया है।

Suzlon Energy share news

Stocks to buy : रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर में पिछले कुछ समय से काफ़ी तेजी देखने को मिली है तथा यह शेयर पिछले 4 महीने में ही करीब 200% बढ़ चुका है। कंपनी को लगातार एक के बाद एक ऑर्डर भी मिल रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp GroupClick Here

कंपनी के दमदार आउटलुक को देखते हुए शेयर पर ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने खरीदारी की राय दी है।  आइए जानते हैं सुजलॉन एनर्जी के शेयर पर क्या है ब्रोकरेज की राय और इसके अगले टारगेट प्राइस को

क्या कहा JM Financial ने (Brokerage on Suzlon Energy share)

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक कंपनी अपने सेगमेंट में एक लीडिंग पोजीशन में है तथा इसकी अपने सेगमेंट में करीब 33% की बाजार हिस्सेदारी है।

कंपनी के पास 4.5GW की जबरदस्त मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी है, सबसे भरोसेमंद O&M सर्विस है जोकि (35%+ EBITDA) है तथा सुपीरियर टेक्नोलॉजी (3MW सेट्स अंडर टेस्टिंग) है जिसके कारण कंपनी का ऑर्डर बुक लगातार बढ़ा रहा है।

जून 2023 से मार्च 2026 तक कंपनी के पास 1.5-2GW का आर्डर है तथा कंपनी प्रोजेक्ट को काफी तेजी से पूरा कर रही है। साथ ही साथ वित्त वर्ष 2024 से 2026 में 800-1500 MW प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन है।

ब्रोकरेज के अनुसार रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर आने वाली पॉलिसी से विंड एनर्जी को एक दशक की सबसे जबरदस्त ग्रोथ मिलने की उम्मीद है जिससे कंपनी को फायदा होगा।

एक और खास बात यह है कि कंपनी भी कर्ज मुक्त होने की राह पर है। ब्रोकरेज के अनुसार वित्त वर्ष 2023 से 2026E में कंपनी का रेवेन्यू 31% रह सकता है तथा और एबिटडा 38% रह सकता है। वित्त वर्ष 2026 में कंपनी का अर्निंग पर शेयर (EPS) 4 रुपए पर पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें : Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो का यह शेयर बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बताया टारगेट

कंपनी को मिल रहे एक के बाद एक आर्डर

हाल ही में कंपनी ने टेक ग्रीन पावर इलेवन प्राइवेट लिमिटेड से 3MW की विंड टरबाइन सीरीज के बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं। आपको बता दें कि टेक ग्रीनपावर O2 पावर प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी है।

इस डील में कंपनी को 64 विंड टरबाइन जनरेटर को इंस्टॉल करना होगा जिसमें हर एक विंड टरबाइन की क्षमता 3.15 MW होगी तथा इन सभी विंड टरबाइन जनरेटर की कुल क्षमता 201.6 MW होगी। इस प्रोजेक्ट के साल 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है।

टेक ग्रीन पावर इलेवन प्राइवेट लिमिटेड से यह आर्डर मिलने से पहले कंपनी को इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर से 31.5 MW की विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए भी ऑर्डर मिला है।

यह भी पढ़ें : Rishabh Instruments IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full detail

क्या है टारगेट प्राइस (Suzlon Energy share price target)

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए अगले 12 महीने के लिए 30 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट प्राइस (Suzlon Energy share price target 2023) बताया है।

यह शेयर (Suzlon Energy share price today) आज बुधवार, 30 अगस्त को NSE पर 4.87% की तेज़ी के साथ 25.85 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 25.9 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 6.60 रुपए है।

यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment