ब्रोकरेज हाउसेज Nomura, HSBC, और Macquarie ने Bajaj Finserv, Bajaj Finance और Bharti Airtel के शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग देते हुए इसके टारगेट प्राइस को बताया है।
Multibagger Stocks to buy : शेयर मार्केट में अभी के समय में कन्फ्यूजन का माहौल चल रहा है। मार्केट कुछ दिन ऊपर जा रहा है तो कुछ दिन नीचे। ऐसे में निवेशकों को समझ नहीं आ रहा कि वह किस शेयर में खरीदारी करें और शेयर बाजार से मुनाफा कमाएं।
Join WhatsApp Group | Click Here |
आज हम आपको ऐसे 3 शेयर Bajaj Finserv, Bajaj Finance और Bharti Airtel के बारे में बताने वाले हैं जिस पर ब्रोकरेज हाउसेज Nomura, HSBC तथा Macquarie बुलिश हैं तथा इस पर ‘Outperform’ की रेटिंग देते हुए इसके टारगेट प्राइस को बताया है।
अगर आप भी शेयर बाजार के इस कन्फ्यूजन भरे माहौल में किसी अच्छे शेयर की तलाश में हैं तो आप ब्रोकरेज हाउसेज के सुझाए इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स तथा इनके टारगेट प्राइस के बारे में
Bajaj Finserv (Bajaj Finserv share price target)
बजाज फिनसर्व लिमिटेड (Bajaj Finserv Ltd), बजाज ग्रुप की कंपनी है तथा यह बजाज ग्रुप के तहत आने वाली सभी फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस की होल्डिंग कंपनी है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,39,946 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE 12.7 % है और ROE 14.8 % है।
बजाज फिनसर्व के शेयर पर Nomura ने अपनी रेटिंग को न्यूट्रल से ‘Buy‘ करते हुए इसे खरीदारी के लिए सुझाया है तथा इसके टारगेट प्राइस (Bajaj Finserv share price target 2023) को पहले से बढ़ाकर 1,815 रुपए कर दिया है। Nomura ने इस शेयर के लिए पहले 1,700 रुपए का टारगेट बताया था।
इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 1,846 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 1,215 रुपए है। यह शेयर (Bajaj Finserv share price today) शुक्रवार, 25 अगस्त, 2023 को NSE पर 1,503.90 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
Bajaj Finance (Bajaj Finance share price target)
बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Ltd) भी बजाज ग्रुप की कंपनी है तथा यह मुख्य रूप से लेंडिंग के बिजनेस में लगी हुई है। कंपनी की भारत के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति होने के साथ ही कंपनी के पास रिटेल, SME तथा कमर्शियल कस्टमर्स के लिए एक डाइवर्सिफाइड लेंडिंग पोर्टफोलियो भी है।
कंपनी पब्लिक और कॉरपोरेट डिपॉजिट्स को भी लेती है तथा अपने कस्टमर्स को कई तरह के फाइनेंशियल सर्विसेज भी देती है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,36,605 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE 11.8% है तथा इसका ROE 23.5% है।
बजाज फाइनेंस के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म Nomura ने ‘Buy’ रेटिंग देते हुए इसके लिए 8,700 रुपए का टारगेट (Bajaj Finance share price target 2023) बताया है। वहीं, एक और ब्रोकरेज फर्म HSBC ने भी बजाज फाइनेंस के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए 8,240 रुपए का टारगेट बताया है।
इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 8,000 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 5,486 रुपए है। यह शेयर (Bajaj Finance share price today) शुक्रवार, 25 अगस्त, 2023 को NSE पर 7,211.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें : Sahaj Fashions IPO GMP today, Opening date, Price band full details
Bharti Airtel (Bharti Airtel share price target)
भारती एयरटेल लिमिटेड (Bharti Airtel Ltd) दुनिया की लीडिंग टेलीकम्युनिकेशन सर्विसेज देने वाली कंपनियों में से एक है जिसका भारत, श्रीलंका और अफ्रीका के 14 देशों समेत कुल 18 देशों में उपस्थिति है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,06,869 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE 13.5% है और इसका ROE 12% है।
भारती एयरटेल के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने ‘Outperform’ की रेटिंग देते हुए इसे खरीदारी के लिए सुझाया है तथा इसके लिए 990 रुपए का टारगेट (Bharti Airtel share price target 2023) बताया है।
इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 902 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 686 रुपए है। यह शेयर (Bharti Airtel share price today) शुक्रवार, 25 अगस्त, 2023 को NSE पर 873.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें : CPS Shapers IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है।यह निवेश की सलाह नहीं है।यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेजफर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।