ब्रोकरेज हाउस Nomura, Citi और Jefferies ने आईटी सेक्टर के 3 शेयर ऐसे शेयर को निवेशकों के लिए चुना है जिनमें निवेश करने का अच्छा मौका बन रहा है तथा इन पर अपनी खरीदारी की राय देते हुए इनके टारगेट प्राइस को बताया है।
IT stocks to buy : पिछले 1-2 साल में IT Sector में वैश्विक मंदी के कारण मूवमेंट देखने को नहीं मिली है तथा इस सेक्टर के शेयरों ने अपने निवेशकों को कुछ खास रिटर्न नहीं दिया है। ऐसे में निवेशक आईटी सेक्टर के शेयर में पैसे लगाने से बच रहे हैं लेकिन अभी के समय में कई ऐसे आईटी सेक्टर के शेयर हैं जिनमें कमाई का अच्छा मौका बन रहा है तथा ब्रोकरेज हाउस इन को लेकर काफी बुलिश हैं।
Join WhatsApp group | Click Here |
ब्रोकरेज हाउस Nomura, Citi और Jefferies ने आईटी सेक्टर के 3 शेयर ऐसे ही शेयर को निवेशकों के लिए चुना है जिनमें निवेश करने का अच्छा मौका बन रहा है तथा इन पर अपनी खरीदारी की राय देते हुए इनके टारगेट प्राइस को बताया है। ब्रोकरेज हाउस ने बिरलासॉफ्ट, पीबी फिनटेक और केफिन टेक के शेयर को निवेशकों के लिए चुना है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में तथा इनके टारगेट प्राइस को
यह भी पढ़ें :Vishnu Prakash R Punglia IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Birlasoft (Birlasoft share price target)
बिरलासॉफ्ट के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस Nomura ने खरीदारी की रेटिंग देते हुए इसके लिए 610 रुपए का टारगेट (Birlasoft share price target 2023) बताया है तथा यह शेयर (Birlasoft share price today) आज सोमवार, 28 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 484 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है। NSE पर अभी ट्रेड हो रहे भाव के हिसाब से इस शेयर में निवेश करने पर निवेशकों को लगभग 26% का रिटर्न मिल सकता है। इसका 52 वीक हाई प्राइस 488 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 250 रुपए है।
यह कंपनी आईटी सेक्टर में काम करने वाली मिडकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 13,328 करोड़ रुपए है। कंपनी अपने कस्टमर को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और आईटी कंसलटिंग की सेवा देती है। कंपनी का 82% रेवेन्यू अमेरिका से, 11% यूके एंड यूरोप तथा बाकी बचा 7% अन्य देशों से आता है। इसका ROCE 17.2% है तथा इसका ROE 12.9% है।
यह भी पढ़ें : Bondada Engineering Limited IPO GMP today, Opening date, Price Band full details
PB Fintech (PB Fintech share price target)
PB Fintech के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस Citi ने ‘Buy’ रेटिंग देते हुए 1000 रुपए का टारगेट (PB Fintech share price target 2023)बताया है। यह शेयर (PB Fintech share price today) आज सोमवार, 28 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 760.75 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है। इसका 52 वीक प्राइस 818 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 356 रुपए है। NSE पर अभी के भाव पर निवेश करने पर निवेशकों को लगभग 31% का रिटर्न मिल सकता है।
पीबी फिनटेक लिमिटेड को पॉलिसीबाजार के नाम से जाना जाता है तथा यह कंपनी अपने प्रमुख ब्रांडों ‘पॉलिसीबाजार’ और ‘पैसाबाजार’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से इंश्योरेंस और लोन प्रोडक्ट्स के लिए भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से कंपनी इंश्योरेंस, क्रेडिट और अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स तक सुविधाजनक पहुंच प्रदान करते हैं।
पीबी फिनटेक एक मल्टीनेशनल फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘पॉलिसीबाजार’ के माध्यम से इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स और ‘पैसाबाजार’ के माध्यम से फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पेश करती है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 34,355 करोड़ रुपए है। इसका ROCE -8.28% है तथा इसका ROE -8.95 % है।
यह भी पढ़ें : Mono Pharmacare IPO GMP today, Opening date, Price Band, Lot Size full details
KFin Technologies Limited (KFin Technologies share price target)
KFin Technologies के शेयर पर Jefferies ने ‘Buy’ रेटिंग देते हुए निवेशकों को खरीदारी के लिए सुझाया है तथा इसके लिए टारगेट प्राइस (KFin Technologies share price target 2023)) के तौर पर 500 रुपए के लेवल को बताया है। यह शेयर (KFin Technologies share price today) आज सोमवार, 28 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 422.45 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है। इसका 52 वीक प्राइस 441 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 271 रुपए है। NSE पर अभी के भाव पर निवेश करने पर निवेशकों को लगभग 18% का रिटर्न मिल सकता है।
केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक लीडिंग टेक्नोलॉजी ऑपरेटेड फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी है। कंपनी भारत में परिसंपत्ति वर्गों में परिसंपत्ति प्रबंधकों और कॉर्पोरेट जारीकर्ताओं को सर्विस और सॉल्यूशंस देती है और मलेशिया, फिलीपींस और हांगकांग में म्यूचुअल फंड और निजी सेवानिवृत्ति योजनाओं के लिए लेनदेन उत्पत्ति और प्रसंस्करण सहित कई निवेशक समाधान प्रदान करती है।
30 जून, 2022 तक मलेशिया में 60 AMC में से थोक फंड, यूनिट ट्रस्ट फंड और निजी सेवानिवृत्ति योजनाएं शामिल हैं। KFin Technologies 30 सितंबर, 2022 तक 3 ग्राहकों फिलीपींस और हांगकांग के अलावा मलेशिया में 18 AMC ग्राहकों को सेवा दे रहा है। इसके अलावा कंपनी ने मलेशिया में 2 नए AMC और सिंगापुर में 1 AMC पर हस्ताक्षर किया है जिन्हें 30 सितंबर, 2022 तक परिचालन शुरू करना है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,189 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 29.3% है तथा इसका ROE 23.9 % है।
यह भी पढ़ें : कम समय में तगड़ी कमाई कराएगा यह रेलवे स्टाक, जानें स्टॉक का नाम और टारगेट प्राइस
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।