अडानी पोर्ट्स के दमदार तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस कंपनी के शेयर को लेकर काफी पॉजिटिव हैं तथा इसके लिए उन्होंने आगे का टारगेट भी बताया है। आइए जानते हैं
Adani Ports target price 2023 : अदानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनामिक जोन लिमिटेड (Adani Ports share price) के दमदार तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस कंपनी के शेयर पर काफी बुलिश हैं तथा इसमें खरीदारी का सुझाव दिया है।
बात करें कंपनी के तिमाही नतीजों के बारे में तो इस तिमाही में कंपनी ने अच्छा परफॉर्म किया है तथा कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान अवधि में 1158.28 करोड़ रुपए था जोकि इस तिमाही में 82.57% बढ़कर 2114.72 करोड़ रुपए हो गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 23.51% बढ़कर पिछले साल की इसी तिमाही के 5058.09 करोड़ रुपए से बढ़कर इस तिमाही में 6247.55 करोड़ रुपए हो गया।
इस दमदार तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म Citi, Jefferies, Bernstein, CLSA तथा Goldman Sachs ने खरीदारी की राय दी है और इसका टारगेट प्राइस बताया है। आइए जानते हैं
Brokerages on Adani Ports share
CITI on Adani Ports share (Adani Ports target price 2023)
CITI ने अडानी पोर्ट (Adani Ports share price) के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग देते हुए 972 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। इसके अनुसार कंपनी की पहली तिमाही गुजरात में स्थित इसकी एक कैपेसिटी के एक बड़े हिस्से पर चक्रवात के बावजूद भी मजबूत रहे। ब्रोकरेज के अनुसार इसका कोर EBITDA सालाना आधार पर 22% बढ़ा है तथा प्रॉफिट बिफोर टैक्स अनुमान से 8% ज्यादा रहा है।
यह भी पढ़ें : Adani Wilmar के शेयर में आज भारी बिकवाली, इस वजह से आज गिरा शेयर
Jefferies on Adani Ports share (Adani Ports target price 2023)
Jefferies ने कंपनी के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से कम रहा है लेकिन खरीद गए पोर्ट की एफिशिएंसी बढ़ने से मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है। इस शेयर पर Jefferies ने 890 रुपए का टारगेट प्राइस देते हुए खरीदारी की रेटिंग दी है।
Bernstein on Adani Ports share (Adani Ports target price 2023)
Bernstein ने कंपनी के तिमाही नतीजे के बारे में कहा कि कंपनी के लिए volume और EBITDA के लिहाज से यह तिमाही काफी शानदार रहा है तथा बैलेंस शीट को मजबूत करने पर मैनेजमेंट का गाइडेंस बरकरार रहना एक बढ़िया बात है। Bernstein ने अडानी पोर्ट पर ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग देते हुए इसके लिए 888 रुपए का टारगेट बताया है।
CLSA on Adani Ports share (Adani Ports target price 2023)
CLSA ने तिमाही नतीजों के बारे में कहा कि कंपनी का पोर्ट EBITDA और लॉजिस्टिक EBITDA सालाना आधार पर क्रमशः 11% और 48% बढ़ा है। इसके लिए CLSA ने 878 रुपए का टारगेट प्राइस देते हुए खरीदारी की रेटिंग दी है।
Goldman Sachs on Adani Ports share (Adani Ports target price 2023)
Goldman Sachs ने अडानी पोर्ट पर खरीदारी की रेटिंग देते हुए शेयर के लिए टारगेट प्राइस के तौर पर 820 रुपए का लेवल बताया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए व्यवधानों के बावजूद भी यह तिमाही काफी शानदार रहा है।
अडानी पोर्ट्स का शेयर आज बुधवार, 9 अगस्त, 2023 को NSE पर 791.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें :बेंगलुरू मेट्रो से ऑर्डर मिलते ही इस कंपनी के शेयर बने रॉकेट! 2 हफ्ते में शेयर 28% उछला
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।