एक्सपर्ट जय ठक्कर ने तेज़ी के इस बाज़ार में निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को चुना है जिसमें अभी निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
Stocks to buy now : शेयर मार्केट में काफी दिनों के उतार-चढ़ाव के बाद कल शुक्रवार, 1 सितंबर को तेजी देखने को मिली तथा NSE का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 भी कल 0.94% की तेजी के साथ 181.50 अंक बढ़कर बंद हुआ।
Join WhatsApp Group | Click Here |
मिडकैप स्टॉक्स में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली तथा Nifty Midcap 100 इंडेक्स ने भी अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल बनाया तथा 39,450 के लेवल को पार कर गया।
बाजार की इस तेजी के माहौल में अगर आप भी किसी अच्छे शेयर में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है।
शेयरखान के एक्सपर्ट जय ठक्कर ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को पसंद किया है तथा इनमें निवेश की सलाह दी है।
एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए NBCC, Emami, और Trident के शेयर को चुना है तथा इस पर निवेश की सलाह देते हुए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस को बताया है। आइए जानते हैं
यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Trident (Trident share price target)
एक्सपर्ट ठक्कर ने निवेशकों के लिए शॉर्ट टर्म की अवधि के लिए ट्राइडेंट लिमिटेड (Trident Limited) के शेयर को चुना है। इस शेयर के बारे में बताते हुए एक्सपर्ट ने 55 रुपए का टारगेट (Trident share price target 2023) बताया है तथा इसके लिए स्टॉपलॉस के तौर पर 33.30 रुपए का स्टॉपलॉस बताया है।
इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 41.9 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 25 रुपए है। यह शेयर (Trident share price today) कल शुक्रवार, 1 सितंबर को NSE पर 39.60 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस बंद भाव पर निवेश करके निवेशक 37% का रिटर्न कमा सकते हैं।
कंपनी टेक्सटाइल सेक्टर में काम करती है तथा यार्न, टेरी टॉवल एंड बेडशीट, पेपर और केमिकल की मैन्युफैक्चरिंग तथा उसकी ट्रेडिंग और सेल्स का काम करती है। कंपनी की उपस्थिति 150 से भी अधिक देशों में है तथा चंडीगढ़, भोपाल, गुरुग्राम, न्यू दिल्ली तथा मुंबई में मार्केटिंग ऑफिसेज भी है।
यह भी पढ़ें : तेज़ी के मार्केट में ₹100 से कम का यह PSU स्टॉक देगा दमदार रिटर्न! नोट कर लें एक्सपर्ट के बताए टारगेट प्राइस को
Emami (Emami share price target)
एक्सपर्ट ने मिड टर्म या पोजिशनल निवेशकों के लिए FMCG सेक्टर की कंपनी इमामी लिमिटेड (Emami Limited) के शेयर को चुना है। इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने 675 रुपए का मीडियम टर्म टारगेट (Emami share price target 2023) बताया है तथा इसके लिए 473 रुपए के लेवल को स्टॉपलॉस के तौर पर बताया है।
यह शेयर (Emami share price today) कल शुक्रवार, 1 सितंबर को NSE पर 535.60 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस बंद भाव पर निवेश करने पर निवेशकों को 25% का रिटर्न मिल सकता है।
इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 547 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 341 रुपए है। यह कंपनी FMCG सेक्टर में काम करती है तथा बोरोप्लस, नवरत्न, फेयर एंड हैंडसम, झंडू बाम जैसे प्रमुख ब्रांड के नाम से अपने प्रोडक्ट को बेचती है।
यह भी पढ़ें : Rishabh Instruments IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full detail
NBCC (NBCC share price target)
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिहाज से नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (NBCC) के शेयर को चुना है तथा इस पर खरीदारी की राय देते हुए लॉन्ग टर्म टारगेट (NBCC share price target 2023) के तौर पर पहला टारगेट 90 रुपए का बताया है तथा दूसरा टारगेट 115 रुपए का बताया है। वहीं, इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने 41 रुपए के लेवल को स्टॉपलॉस के तौर पर बताया है।
इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 53.3 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 29.8 रुपए है। यह शेयर (NBCC share price today) कल शुक्रवार, 1 सितंबर को NSE पर 52.75 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा NSE पर बंद भाव पर निवेश करने पर निवेशकों को 120% का धमाकेदार रिटर्न मिल सकता है।
यह कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर के तहत रियल्टी सेक्टर में काम करने वाली एक नवरत्न कंपनी है। कंपनी मुख्य रूप से तीन सेगमेंट में काम करती है जिसमें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी, इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन, तथा रियल स्टेट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Pramara Promotions IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।