NMDC के शेयर आज गुरुवार के कारोबारी सत्र में लगभग 5% से भी अधिक उछल गए तथा इस दौरान इसने अपने नए 52 वीक के हाई लेवल को भी छू लिया। कंपनी के शेयर में यह तेजी कंपनी के द्वारा अपने कीमतों में बढ़ोतरी करने के कारण आई है।
Stocks to buy : शेयर बाजार में लगातार तेजी का माहौल जारी है तथा NSE का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 भी 20,100 के लेवल के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा तथा आज गुरुवार (14 सितंबर) को यह इंडेक्स 33.10 अंकों की बढ़त के साथ 20,103.10 के लेवल पर बंद हुआ है।
Join WhatsApp Group | Click Here |
इस तेजी में कई सारे ऐसे स्टॉक्स हैं जो रिकॉर्ड हाई को छू रहे हैं। इन्हीं स्टॉक्स में से एक स्टॉक है NMDC Limited का जिसने आज गुरुवार के कारोबारी सत्र में अपने नए 52 वीक हाई लेवल को छू लिया तथा आज दिन के कारोबारी सत्र में यह शेयर करीब 5% से भी ज्यादा उछल गया।
कंपनी के शेयर में यह तेजी कंपनी के द्वारा अपने कीमतों में बढ़ोतरी करने के कारण आई है। इसी को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म भी इस शेयर को लेकर काफ़ी बुलिश हो गए हैं तथा इसके लिए अपने रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है और टारगेट को भी पहले से काफी अधिक बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में
यह भी पढ़ें : शेयरखान के बताए यह 3 स्टॉक्स चमकाएंगे आपका पोर्टफोलियो, नोट करें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस
क्या कहा कंपनी ने?
शेयर बाजार को जानकारी देते हुए NMDC ने कहा कि कंपनी ने रॉ मैटेरियल की कीमतों में बढ़ोतरी की है तथा यह नई कीमत आज 14 सितंबर से ही लागू हो गई है।
कंपनी ने बताया कि अब लंप आयरन ओर की नई कीमत 4950 रुपए प्रति टन होगी तथा फाइन आयरन ओर के लिए यह नई कीमत 4210 रुपए प्रति टन होगी।
कंपनी के द्वारा इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयर आज गुरुवार (14 सितंबर) को NSE पर दिन के कारोबारी सत्र में 5% से भी ज्यादा उछल गए तथा अपने नए 52 वीक हाई के लेवल को छू लिया।
आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले 16 अगस्त को कीमतों में कटौती की थी तथा उस समय लंप आयरन ओर के लिए 4650 रुपए प्रति टन और फाइन आयरन ओर के लिए 3910 रुपए प्रति टन का भाव तय किया गया था।
जुलाई में इसका भाव 4950 रुपए और 4210 रुपए प्रति टन ही था। आयरन ओर का इस्तेमाल मुख्य रूप से स्टील बनाने में होता है तथा पूरी दुनिया में चीन आयरन ओर का सबसे बड़ा बायर है। चीन में मांग में सुधार होने के कारण NMDC जैसे शेयरों में तेजी है। आपको बता दें कि NMDC भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की छठी सबसे बड़ी आयरन और प्रोड्यूसर कंपनी है।
इसको देखते हुए ब्रोकरेज फर्म भी NMDC के शेयर पर बुलिश हो गए हैं तथा कंपनी के शेयर पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड करते हुए इसे ‘BUY’ कर दिया है।
यह भी पढ़ें : SAIL से ऑर्डर मिलते ही इस सरकारी कंपनी के शेयर के लगी आग, इंट्राडे में 10% से भी अधिक उछला भाव, ₹100 से कम का है यह शेयर
क्या है ब्रोकरेज का बताया नया टारगेट (NMDC share price target)
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने कंपनी के शेयर पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड करते हुए ‘Add’ से ‘Buy’ कर दिया है तथा इसके टारगेट (NMDC target price) को पहले से लगभग 40% बढ़ाकर 180 रुपए कर दिया है। आपको बता दें कि ब्रोकरेज फर्म ने इससे पहले इसके लिए 130 रुपए का टारगेट बताया था।
कंपनी के शेयर (NMDC share price today) आज गुरुवार (14 सितंबर) को NSE पर 5.63% की तेजी के साथ 150.20 के लेवल पर बंद हुए हैं तथा इस लेवल पर निवेश करने पर निवेशको को लगभग 19%–20% तक का रिटर्न मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : आज खुलेंगे Samhi Hotels और Zaggle Prepaid के आईपीओ, अप्लाई करने से पहले जान लें प्राइस बैंड समेत बाकी अन्य जरूरी डिटेल्स
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।