ब्रोकरेज हाउस नोमुरा और जेफरीज ने HPCL के तिमाही नतीजे के बाद कंपनी के शेयर पर अपनी राय रखी है तथा इसके टारगेट प्राइस को भी बताया है। आइए जानते हैं।
Stocks to buy : PSU कंपनी HPCL (HPCL share price) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं तथा इस तिमाही में कंपनी ने काफी शानदार परफॉर्म किया है।
कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 87.5% बढ़ा है। मार्च तिमाही में कंपनी को 3,600 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था वहीं इस तिमाही में यह नेट प्रॉफिट 87.5% बढ़कर 6,765.5 करोड़ रुपए हो गया।
आपको बता दें कि HPCL को पिछले साल की इसी तिमाही में 8,557 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।
इस पहली तिमाही में HPCL की आय पिछले साल की इसी तिमाही के 1.21 लाख करोड़ रुपए से घटकर 1.18 करोड़ रुपए रही।
इस तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने HPCL के शेयर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस पर अपनी राय रखी है तथा इसका टारगेट प्राइस भी बताया है। आइए जानते हैं ब्रोकरेज की राय तथा टारगेट प्राइस को
यह भी पढ़ें : SBFC Finance IPO में निवेश करने से पहले जान लें कंपनी के बारे में जरूरी बातें
HPCL के बारे में Nomura की राय (HPCL target price)
Nomura ने HPCL के बारे में यह कहा कि मजबूत मार्केटिंग मार्जिन आंशिक रूप से रिफाइनिंग मार्जिन कम रहने से ऑफसेट रहता है तथा ब्रोकरेज के अनुसार HPCL का रिफाइनिंग आउटलुक मजबूत बना हुआ है।
हालांकि मार्केटिंग थीसिस फेड हो रही है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी का स्टैंडअलोन EBITDA के अनुमान को 48% तक बढ़ा दिया है। साथ वित्त वर्ष 2025 के लिए भी EBITDA के अनुमान को बरकरार रखा है।
Nomura ने HPCL पर अपनी रेटिंग को डाउनग्रेड करके इसकी रेटिंग को न्यूट्रल कर दिया है तथा इस शेयर के लिए 270 रुपए का टारगेट दिया है।
Jefferies की राय HPCL के शेयर पर
Jefferies ने HPCL के शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है तथा इसके टारगेट को 225 प्रति शेयर तय किया है।
ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का EBITDA मार्केटिंग में बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी और अनुमान से कम रिफाइनिंग के कारण 11% अधिक रही है। वहीं, रूसी क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के कारण भी कंपनी को फायदा हुआ है तथा कंपनी के नतीजे बेहतर रहे हैं।
HPCL का शेयर आज NSE पर 2.15% की गिरावट के साथ 270.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।