अगले हफ्ते एक्सपर्ट के चुने यह 3 शेयर करा सकते हैं बढ़िया मुनाफा! जानिए इनके नाम और टारगेट–स्टॉपलॉस समेत सभी डिटेल्स 

Stock recommendation for next week : एक्सिस सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट राजेश पालविया ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे शेयर को चुना है जिनमें अगले हफ्ते बढ़िया मूवमेंट देखने को मिल सकता है और निवेशक इससे बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं।

Stock recommendation for next week

Stock recommendation for next week : पिछले हफ्ते शेयर बाजार में कोई भी बड़ा मूवमेंट देखने को नहीं मिला और बाजार पिछली गिरावट के बाद निचले स्तर पर रुकते हुए दिखाई दिया और शुक्रवार को निफ़्टी 50 इंडेक्स करीब 1% से अधिक की बढ़त के साथ 24,367 के लेवल पर बंद हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

अब कल सोमवार, 12 अगस्त से शेयर बाजार का अगला कारोबारी सप्ताह शुरू होने जा रहा है तथा इस हफ्ते के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने 3 ऐसे स्टॉक्स को चुना है जो निवेशकों का बढ़िया मुनाफा करा सकते हैं।

एक्सपर्ट ने इन स्टॉक्स के नाम को बताते हुए इनके लिए टारगेट तथा स्टॉपलॉस के भी लेवल को बताया है। आइए जानते हैं–

एक्सपर्ट ने इन 3 स्टॉक्स को चुना!

ऐक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने अगले हफ्ते के लिए जिन 3 स्टॉक्स को चुना है उनमें अल्केम लैब्स, जुबिलेंट इंग्रेविया तथा ऑयल इंडिया लिमिटेड शामिल हैं।

एल्केम लैब्स (Alkem Labs) पर खरीदारी का सुझाव देते हुए राजेश पालविया ने कहा कि इस स्टॉक ने हाल ही में ब्रेकआउट आया है और यह अभी अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। शेयर में लगातार खरीदारी का रुझान और इसके डेरिवेटिव डाटा में लॉन्ग बिल्डअप को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह आगे भी ऊपर जा सकता है।

इसके लिए एक्सपर्ट ने ₹6,000 से ₹6,050 का टारगेट बताया है और स्टॉपलॉस के तौर पर ₹5,720 का लेवल रहेगा। यह शेयर शुक्रवार, 9 अगस्त को एनएसई पर ₹5796 के लेवल पर बंद हुआ है।

जुबिलेंट इंग्रेविया (Jubilant Ingrevia) पर एक्सपर्ट ने कहा कि यह शेयर इस समय अपट्रेंड में है और यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब इस शेयर में हाइयर हाई तथा हाइयर लो बनते हुए दिखाई दिया है जो लगातार खरीदारी की ओर इशारा करता है।

इसके लिए एक्सपर्ट ने ₹700 के स्टॉपलॉस के साथ ₹745 का टारगेट बताया है। जुबिलेंट इंग्रेविया के शेयर शुक्रवार, 9 अगस्त को एनएसई पर ₹708 के लेवल पर बंद हुए हैं।

ऑयल इंडिया (Oil India) पर एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर में भी पिछले हफ्ते काफी मजबूत खरीदारी का रुझान देखने को मिला है तथा यह अपने पिछले स्विंग हाई के पास बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। अगर यह ₹650 से ₹655 के रेंज के ऊपर बढ़ता है तो यह अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल के पास भी पहुंच सकता है।

एक्सपर्ट को उम्मीद है कि यह शेयर अगले हफ्ते भी अपने ऊपर के मूवमेंट को जारी रख सकता है जिसको देखते हुए इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने ₹670 से ₹680 का टारगेट बताया है और ₹632 का स्टॉपलॉस बताया है। शुक्रवार को ऑयल इंडिया लिमिटेड के शेयर एनएसई पर ₹643 के लेवल पर बंद हुए हैं।

यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment