Solar Energy stocks to buy : एसजेवीएन तथा एनएचपीसी ही दो ऐसी सरकारी कंपनियां हैं जो सोलर एनर्जी के सेक्टर में काम करती हैं। लेकिन निवेशकों का सवाल यह है कि वे इनमें से किसमें निवेश करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपका भी यही सवाल है तो आइए जानते हैं इस पर क्या है एक्सपर्ट्स का कहना।
Solar Energy stocks to buy : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने से एक बार फिर रिन्यूएबल एनर्जी में काम करने वाली सरकारी कंपनियों के शेयर पर निवेशकों का ध्यान बढ़ गया है। शेयर बाजार के कई एक्सपर्ट्स इन कंपनियों के शेयर में निवेश करने की सिफारिश कर रहे हैं।
लेकिन सोलर एनर्जी के सेक्टर में दो सरकारी कंपनियां काम करती हैं। पहली कंपनी है एसजेवीएन (SJVN) यानी सतलज जल विद्युत निगम तथा दूसरी है एनएचपीसी (NHPC) यानी नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कार्पोरेशन। दोनों ही कंपनियां सोलर एनर्जी के सेक्टर में काम करती हैं तथा दोनों ही सरकारी कंपनियां हैं।
ऐसे में निवेशकों के बीच में सवाल यह उठता है कि इन दोनों कंपनियों में से किसमें निवेश किया जाए? आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए हम इस पर एक्सपर्ट्स की राय को आपके सामने रख रहे हैं ताकि आपको यह साफ तरीके से समझ आ जाए कि आपको इनमें से किसमें निवेश करना है और किसमें नहीं। आइए जानते हैं इस पर एक्सपर्ट्स की राय–
कंपनियों के बारे में
एसजेवीएन पहले पानी से बिजली बनाने का काम करती थी लेकिन अब यह तेज़ी से सोलर एनर्जी के सेक्टर में अपना काम बढ़ा रही है तथा हाल ही में इसने अपनी ग्रीन एनर्जी में काम करने वाली सहायक कंपनी के माध्यम से हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए 1.5 गीगावॉट इलेक्ट्रिसिटी की नीलामी भी की है। इन सभी कारणों से निवेशकों की एजेवीएन के शेयर में दिलचस्पी बढ़ी है।
वहीं, अगर एनएचपीसी की बात करें तो यह भी पहले पानी से बिजली बनाने के ही काम में लगी हुई थी लेकिन इसने भी अब तेज़ी से सोलर एनर्जी से बिजली बनाने के काम में विस्तार करना शुरू किया है। कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई कंपनियों के साथ मिलकर बड़े सोलर प्रोजेक्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया है। यही वजह है कि शेयर बाजार के कई एक्सपर्ट्स इस कंपनी के शेयर पर भी निवेश करने की सलाह दे रहे हैं।
यह भी पढें : मझगांव डॉक के शेयर में आई 17% से भी अधिक की तेज़ी! एक्सपर्ट ने कहा अभी और बढ़ेगा शेयर का भाव, जानिए इसका अगला टारगेट
किसमें करें निवेश? क्या है एक्सपर्ट की राय?
दोनों कंपनियों के शेयर पर अपनी राय रखते हुए सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट तथा चार्ट एन ट्रेड के फाउंडर विकास बागड़िया कहते हैं कि अगर निवेशक टेक्निकल चार्ट के हिसाब से दोनों कंपनियों में से किसी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो उन्हें एसजेवीएन तथा एनएचपीसी में से एनएचपीसी के शेयर में निवेश करना चाहिए।
वहीं, शेयर बाजार में निवेश से जुड़े सलाह देने वाले एक्सपर्ट आनंद राठी का भी यही मानना है तथा उनके अनुसार शेयर में मौजूदा लेवल से करीब 22% तक की तेज़ी देखी जा सकती है।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।