Budget 2024 stocks to buy : इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाली इन दो सरकारी कंपनियों को वित्त वर्ष 2025 के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की घोषणा से काफी फायदा होने की उम्मीद है। यही वजह है कि बाजार के एक्सपर्ट्स इन दिनों कंपनियों के शेयर पर नजर बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।
Budget 2024 stocks to buy : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कल मंगलवार को संसद में वित्त वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय बजट को पेश कर दिया। इस बजट में उन्होंने कई तरह के योजनाओं को हरी झंडी दिखाई।
वित्त मंत्री ने इस बार के बजट में कई तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का भी एलान किया है जिसमें कम आय वाले लोगों के लिए अर्बन हाउसिंग के लिए ₹10 लाख करोड़ के फंड से लेकर बिहार में ₹26,000 करोड़ की लागत से बनने वाले हाईवे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
इसके अलावा बजट में बिहार के एयरपोर्ट्स तथा मेडिकल और स्पोर्ट्स के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए भी फंड्स को आवंटित किया गया है।
इन घोषणाओं से शेयर बाजार में लिस्टेड दो ऐसी सरकारी कंपनियां हैं जिन्हें काफी फायदा हो सकता है और आने वाले दिनों में इनके शेयर में भी जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं इन कंपनियों के बारे में तथा इन पर एक्सपर्ट्स की राय–
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
इन दो सरकारी कंपनियों को होगा फायदा! शेयर बनेंगे रॉकेट
वित्त वर्ष 2025 के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के लिए एलान से सरकारी कंपनियां एनबीसीसी (NBCC) तथा हुडको (HUDCO) को काफी फायदा पहुंचने की उम्मीद है। यही वजह है कि शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स निवेशकों को इन दोनों कंपनियों पर नजर बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।
ग्लोबल सिक्योरिटीज में रिसर्च के वाइस प्रेसीडेंट सौरभ जैन ने इन दो शेयर पर बुलिश रहने के कारण पर बात करते हुए कहा कि इस समय निवेशकों को हुडको तथा एनबीसीसी के शेयर पर नजर बनाए रखनी चाहिए क्योंकि इस बार के बजट में कुछ ऐसी घोषणाएं हो सकती हैं जिनसे इन दो कंपनियों को फायदा होगा।
वित्त मंत्री के पीएम आवास योजना अर्बन 2.0 के लिए 10 लाख करोड़ रुपए के फंड की घोषणा से हुडको को फायदा होगा। वहीं, बिहार में हाईवे प्रोजेक्ट्स के लिए ₹26,000 करोड़ के फंड तथा बजट में बिहार में एयरपोर्ट, मेडिकल तथा स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए फंड आवंटित करने से सरकारी कंपनी एनबीसीसी को फायदा हो सकता है।
यही वजह है कि बाजार के एक्सपर्ट्स इन दो सरकारी कंपनियों के शेयर पर नजर बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।
क्या है इनका अगला टारगेट?
एनबीसीसी तथा हुडको के शेयर पर अपनी राय रखते हुए चॉइस ब्रोकिंग के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने कहा कि इन दोनों कंपनियों के शेयर चार्ट पैटर्न पर पॉजिटिव दिखाई दे रहे हैं। उनके अनुसार हुडको ने ₹300 के लेवल पर एक मजबूत सपोर्ट बनाया है तथा आने वाले दिनों में यह ₹340 से ₹350 तक के लेवल (HUDCO share price target) पर जा सकते हैं। हुडको के शेयर कल मंगलवार को एनएसई पर ₹307 के लेवल पर बंद हुए हैं।
वहीं, एनबीसीसी पर अपनी राय देते हुए एक्सपर्ट ने कहा कि निवेशक इस शेयर को होल्ड कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें ₹170 का स्टॉपलॉस मेंटेन करना होगा तथा इसके लिए ₹200 से ₹210 का लेवल शॉर्ट टर्म टारगेट (NBCC share price target) के तौर पर रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि नए निवेशक भी इस शेयर में ऊपर बताए गए टारगेट्स के लिए खरीदारी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने ₹170 के लेवल को स्टॉपलॉस के तौर पर मेंटेन करने को कहा है। एनबीसीसी के शेयर कल मंगलवार को एनएसई पर ₹177 के लेवल पर बंद हुए हैं।
यह भी पढें : ब्रोकरेज के बताए इन 2 स्टॉक्स पर लगाएं दांव! 50% तक का मिल सकता है रिटर्न
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।