BSE के शेयर में हो रही लगातार तेजी के पीछे यह है वजह, 5 दिन में 24% उछले, 6 महीने में 300% से भी अधिक का दिया है रिटर्न

पिछले 6 महीने में BSE के शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 300% से भी अधिक का रिटर्न दिया है और यह तेज़ी आज भी 25 अक्टूबर को दिन के कारोबारी सत्र में देखने को मिली तथा आज कंपनी के शेयर लगभग 7% से भी अधिक उछल गए।

BSE share news

BSE share price : पिछले 6 महीने में जहां Nifty 50 इंडेक्स करीब 7.35% ऊपर है वहीं, इसी 6 महीने की अवधि में BSE के शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 300% से भी अधिक का रिटर्न दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

कंपनी के शेयर इस साल 3 अप्रैल को NSE पर 449.50 रुपए के लेवल पर बंद हुए थे तथा आज बुधवार 25 अक्टूबर को कंपनी के शेयर NSE पर 1784 रूपए के लेवल पर बंद हुए हैं।

इस 6 महीने के अवधि में कंपनी के शेयर में लगभग 319.76% की बढ़ोतरी हुई है। यह तेज़ी अभी भी जारी है तथा पिछले पांच दिनों में भी कंपनी के शेयर में 24% का जबरदस्त उछाल आया है।

आज 25 अक्टूबर को भी कंपनी के शेयर दिन के कारोबारी सत्र में 7% से भी अधिक की तेजी के साथ 1828 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। शेयर में यह तेजी इन दो वजह से आई है। आइए जानते हैं इन दोनो वजहों को–

यह भी पढ़ें : Success Story : 150 बार आइडिया रिजेक्ट होने के बावजूद भी नहीं मानी हार, एक आइडिया से बना डाला 64,000 करोड़ रुपए कि कंपनी!

इन दो वजहों से शेयर में है यह तेजी

शेयर में इस तेजी के पीछे दो वजह हैं। पहला कारण यह है कि कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी में निवेश करने का फैसला किया है तथा दूसरा कारण यह है कि कंपनी बीएसई सेंसेक्स (Sensex) के F&O से जुड़े चार्जेज में बदलाव करने वाली है।

बात करें निवेश की तो कंपनी ने 18 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है कि वह बीएसई इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में करीब 30 करोड रुपए का निवेश करेगी। आपको बता दें की बीएसई इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, बीएसई की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है।

बात करें F&O से जुड़े चार्जेज में बदलाव के बारे में तो कंपनी ने 21 अक्टूबर को सेंसेक्स इंडेक्स में ऑप्शंस ट्रेडिंग से जुड़े चार्जेज में बदलाव की जानकारी दी थी तथा यह बदलाव 1 नवंबर से लागू होगा।

कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि ऑप्शंस से जुड़े ट्रांजैक्शन फी इंक्रीमेंट बिलेबल मंथली टर्नओवर (प्रीमियम वैल्यू) पर आधारित होगा।

इसने चार्जेस के अनुसार 3 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर पर ₹500 प्रति करोड़ का चार्ज लिया जाएगा, 3–100 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर पर 3750 रुपए का चार्ज लिया जाएगा, 100–750 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर पर 3500 रुपए का चार्ज लिया जाएगा।

वहीं, 750–1500 करोड़ रुपए तक के लिए 3000 रुपए का चार्ज लिया जाएगा, 1500–2000 करोड़ रुपए तक के लिए 2500 रुपए प्रति करोड़ का चार्ज लिया जाएगा तथा 2000 करोड़ रुपए से अधिक के टर्नओवर के लिए 2000 रुपए प्रति करोड़ का ट्रांजैक्शन चार्ज लिया जाएगा।

इन्हीं कारणों से बीएसई के शेयर में यह तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज 25 अक्टूबर को NSE पर 4.78% की तेज़ी के साथ 1788.70 रुपए (BSE share price today) के लेवल पर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें : यह आईपीओ कराएगा तगड़ी कमाई, ग्रे मार्केट में अभी से 55% के प्रीमियम पर हो रहा ट्रेड, 26 अक्टूबर से कर सकेंगे अप्लाई

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment