इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में 55 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है जिस वजह से यह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन करीब 55% का लिस्टिंग गेन दिला सकता है।
Upcoming IPOs : फाइन तथा स्पेशलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी पैरागॉन फाइन एंड स्पेशलिटी केमिकल्स लिमिटेड (Paragon Fine and Speciality Chemicals IPO) का आईपीओ निवेशकों के लिए 26 अक्टूबर से खुलने वाला है तथा यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अक्टूबर तक खुला रहेगा।
इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में 55 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है जिस वजह से यह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन करीब 55% का लिस्टिंग गेन दिला सकता है। आइए जानते हैं इस आईपीओ के सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स को
यह भी पढ़ें : पोर्टफोलियों में अगर है यह शेयर तो हो जाएं सावधान! 30% तक गिर सकता है भाव, ब्रोकरेज ने जारी किया अलर्ट
आईपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच खुलने वाला है। इस आईपीओ का अलॉटमेंट 2 नवंबर को किया जाएगा तथा जिन निवेशकों को इस आईपीओ का अलॉटमेंट नहीं मिल सकेगा उन्हें 3 नवंबर को पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे।
जिन निवेशकों को इस आईपीओ का अलॉटमेंट मिला होगा उन्हें 6 नवंबर को उनके डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। यह आईपीओ 7 नवंबर को NSE के SME प्लैटफॉर्म पर लिस्ट होगा।
क्या है लॉट साइज तथा प्राइस बैंड?
कंपनी ने इस आईपीओ के एक लॉट में 1200 शेयर्स तय किया है तथा एक लॉट के लिए निवेशकों को करीब ₹1,20,000 का निवेश करना होगा। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹95–₹100 तय किया गया है।
रिटेल निवेशक कितने लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे?
इस आईपीओ का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है तथा रिटेल निवेशक इस आईपीओ में कम से कम तथा अधिकतम 1 लॉट के लिए ही अप्लाई कर सकेंगे जहां उन्हें एक लॉट को अप्लाई करने के लिए ₹1,20,000 का निवेश करना होगा।
कंपनी जुटाएगी 51.66 करोड़ रूपए
इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 51,66,000 नए शेयर्स को जारी करके करीब 51.66 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। इन नए शेयर्स को जारी करके कंपनी जो भी पैसे जुटाएगी वह कंपनी के खाते में जाएंगे जिसका इस्तेमाल कंपनी अपने काम–काज को आगे बढ़ाने के लिए करेगी।
ग्रे मार्केट में अभी से दहाड़ रहे शेयर
इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रही है जिस वजह से कंपनी के शेयर आईपीओ खुलने से पहले ही 55 रुपए पर ट्रेड हो रहे हैं जोकि इस आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 55% के बराबर है।
यह भी पढ़ें : जोमैटो के शेयर में आ सकती है तेजी! इस वजह से बढ़ सकता है शेयर का भाव
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।